ऑनलाइन MBA Data Science कोर्स : ऑनलाइन एमबीए डेटा साइंस दो वर्षीय पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है जिसे आमतौर पर उन उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है जो इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है। एक रिसर्च के मुताबिक़ भविष्य में लाखो डेटा साइंटिस्ट की डिमांड बढ़ने वाली है क्योंकि इस डिजिटल दुनिया में डेटा है सबकुछ है।
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय एनालिटिक्स इंडस्ट्री 2025 तक US 98 बिलियन डॉलर की हो जायेगी और 2026 आकड़ा US 121 बिलियन डॉलर तक पहुंच जायेगा। वर्तमान में डेटा साइंटिस्ट की डिमांड उच्चतम स्तर पर है और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 2026 तक सिर्फ भारत में डेटा साइंटिस्ट के लिए 11 मिलियन नौकरी उपलब्ध होगी।
ऑनलाइन एमबीए डेटा साइंस कोर्स की जानकारी !
ऑनलाइन MBA Data Science क्या है? ऑनलाइन एमबीए डेटा साइंस तीन वर्षीय प्रोफेशनल पोस्टग्रेजुएशन डिग्री है, जिसमें 4 सेमेस्टर शामिल होते है। कोर्स के दौरान आपको मार्केटिंग मैनेजमेंट, प्रोफेशनल कम्युनिकेशन, फाइनेंसियल मैनेजमेंट, डेटा विजुलाइजेशन, ईडीए, प्रेडिक्टिव एनालिसिस, डीप लर्निंग, बिग डेटा एनालिटिक्स एंव मशीन लर्निंग आदि विषयों के बारे में ऑनलाइन क्लासेस, असाइनमेंट, डिजिटल लाइब्रेरी, प्रोजेक्ट एंव केस स्टडी आदि के माध्यम से पढ़ाया जाता है।
अगर आपने इस क्षेत्र को चुना है तो आपको भविष्य में नौकरी की कमी नहीं होगी, इसके साथ ही उम्मीदवार कोर्स पूरा करने के बाद भारत ही विदेश में भी बेहतर पैकेज पर नौकरी का अवसर पा सकते है।
ऑनलाइन MBA Data Science कोर्स न्यूनतम योग्यता
ऑनलाइन एमबीए डेटा साइंस कोर्स में वह सभी उम्मीदवार एडमिशन ले सकते है जिन्होने किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पास किया है, लेकिन उम्मीदवार द्वारा ग्रेजुएशन में न्यूनतम 40% प्राप्त करना अनिवार्य है तभी इस ऑनलाइन कोर्स में आवेदन के लिए योग्य है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमबीए आईटी
ऑनलाइन MBA Data Science कोर्स फीस
ऑनलाइन एमबीए डेटा साइंस एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसे भारत एंव विदेश के कई विश्वविद्यालय करने की अनुमति देते है लेकिन सभी में इस कोर्स के लिए अलग – अलग है। इसके साथ ही अगर कोई उम्मीदवार इस कोर्स की न्यूनतम योग्यता को पूरा करता है तो वह 2,00,000 से 4,00,000 रुपये में समस्त कोर्स की पढ़ाई कर सकता है।
ऑनलाइन MBA Data Science कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
रेगुलर कोर्स में प्रत्येक विश्वविद्यालय अलग – अलग एडमिशन प्रक्रिया को अपनाता है। लेकिन ऑनलाइन मोड में वर्तमान समय में सभी विश्वविद्यालय सीधे एडमिशन की प्रक्रिया अपना रहे है इसलिए आप बिना किसी प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण किए ही ऑनलाइन एमबीए डाटा साइंस कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
ऑनलाइन मोड के अलावा डिस्टेंस मोड में भी उम्मीदवार इस कोर्स को कर सकते है। ये मोड़ अधिकतम वर्किंग प्रोफेशनल द्वारा चुना जाता है क्योंकि वह पढ़ाई के लिए ज्यादा समय नहीं दे सकते है तो अगर आप भी वर्किंग प्रोफेशनल है तो डिस्टेंस मोड सबसे बेहतर विकल्प साबित होगा।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन एमबीए बिज़नेस एनालिटिक्स
ऑनलाइन MBA Data Science के बाद उच्च शिक्षा के अवसर
एमबीए इन डेटा साइंस की पढ़ाई पूरी करने के बाद, छात्रों के लिए विभिन्न अध्ययन के पथ उपलब्ध हैं ताकि वे विषय की गहरी समझ प्राप्त कर सकें और अपने करियर की संभावनाओं को बढ़ावा दे सकें। यहां वे कुछ प्रसिद्ध उच्च शिक्षा विकल्प हैं जिनके लिए छात्रों को उपलब्ध है जिन्होंने एमबीए इन डेटा साइंस पूरा किया है:
डॉक्टरेट (पीएचडी): डेटा साइंस या संबंधित क्षेत्र में डॉक्टरेट करने से छात्र उन्नत शोध में डूबकर प्रायोगिक और शैक्षिक पहलुओं में योगदान कर सकते हैं।
एक्जीक्यूटिव एमबीए: व्यावसायिकों के लिए जो अपने डेटा साइंस ज्ञान को व्यावासिक दक्षता के साथ मिलाना चाहते हैं, एक एक्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स वास्तविक व्यावसायिक परिदृश्य में डेटा साइंस का उपयोग करने की रणनीतिक दृष्टिकोण प्रदान करता है।
डिस्टेंस एमबीए डेटा साइंस
भारत के कुछ ही विश्वविद्यालय है जो आपको डिस्टेंस मोड में एमबीए डाटा साइंस कोर्स कराते है, जिनमें एडमिशन के लिए आपसे सिर्फ ग्रेजुएशन पास की उम्मीद की जाती है और इस कोर्स आप 1,50,000 से 3,00,000 रुपये में पूरा कर सकते है।
डिस्टेंस मोड में उम्मीदवार को एमबीए डेटा साइंस की पढ़ाई डिजिटल लाइब्रेरी, साप्ताहिक क्लासेस, स्टडी मटेरियल के माध्यम से कराई जाती है जिससे उम्मीदवार अपने घर पर रहकर या अपने काम के साथ पढ़ाई कर सकता है।