• Home
  • Admission
  • Courses
  • News
Wednesday, June 7, 2023
  • Login
  • Register
No Result
View All Result
IMTS DL | IMTS Institute Hindi Portal | Course Admission
  • Home
  • Courses
  • News
  • Registration
  • Subscription
  • Home
  • Courses
  • News
  • Registration
  • Subscription
No Result
View All Result
IMTS DL | IMTS Institute Hindi Portal | Course Admission
No Result
View All Result

बी.एड कोर्स (BEd Course Details in Hindi) : योग्यता, एडमिशन, फीस एंव स्कोप

by Kumar Dileep
May 27, 2023
in Regular Courses
0
बी.एड कोर्स

BEd Course Details in Hindi : बी.एड कोर्स, बैचलर्स ऑफ़ एजुकेशन दो वर्ष का एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे उन उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है जो अध्यापक या अध्यापिका बनना चाहते है। यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है लेकिन फिर भी इसमें एडमिशन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया होना चाहिए। नेशनल कॉउंसिल ऑफ़ टीचर एजुकेशन (NCTE) के अनुसार, प्रत्येक अध्यापक या अध्यापिका के लिए बी.एड कोर्स करना अनिवार्य है। 

बी.एड कोर्स के सिलेबस में अध्यापक स्वभाव, कक्षा मैनेजमेंट, सिलेवस डेवलपमेंट, स्कूल एथिक्स आदि टॉपिक शामिल होते है। 

BEd Course Details in Hindi

बी.एड को बैचलर्स ऑफ़ एजुकेशन के नाम से जाना जाता है, यह दो वर्षका ग्रेजुएशन प्रोग्राम है जिसे उन उम्मीदवारों द्वारा किया है जो अपना भविष्य में बच्चो को पढ़ाना चाहते है। भारत के विभिन्न कॉलेज विभिन्न मोड में बी.एड करने की अनुमति देते है जिसमें उम्मीदवार अपने बजट, जीवनशैली या समय के अनुसार कोर्स मोड चुन सकते है। 

बीएड कोर्स को उम्मीदवार रेगुलर, ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड़ में कर सकता है। बीएड कोर्स में छात्रों को उनके द्वारा चुने गए स्पेशलाइजेशन के आधार पर वह सभी कुछ पढ़ाया और सिखाया जाता है जो एक शिक्षक बनने के लिए आवश्यक होता है। 

बीएड कोर्स कोर्स उन सभी के लिए करना अनिवार्य है जो प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाना चाहते है। वह कामकाजी पेशेवर जो टीचिंग के क्षेत्र में आना चाहते है उन्हें ग्रेजुएशन करने के बाद बीएड कोर्स अवश्य करना चाहिए। 

बीएड कोर्स का समस्त सिलेबस 4 सेमेस्टर में पूरा कराया जाता है। जिनमें प्रत्येक सेमेस्टर का सिलेबस आपके द्वारा चुने गए स्पेशलाइजेशन के अनुसार होता है। भारत के विभिन्न शीर्ष विश्वविद्यालय जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय आदि से आप बी.एड कोर्स को पूरा कर सकते है।

कोर्स बी.एड
कोर्स का पूरा नाम  बैचलर्स ऑफ़ एजुकेशन 
कोर्स स्तर ग्रेजुएशन 
कोर्स स्ट्रीम आर्ट्स & साइंस 
कोर्स अवधि  2 वर्ष
शैक्षिक योग्यता  किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन 
प्रवेश प्रक्रिया  मेरिट & प्रवेश परीक्षा के आधार पर 
कोर्स फीस 5,000 – 1,00,000 रूपये प्रति बर्ष
नौकरी  स्कूल अध्यापक, कॉउंसलर, कंटेंट राइटर, प्रिंसिपल
वेतन  2 – 10 लाख रुपये प्रति वर्ष

बी.एड के लिए शैक्षिक योग्यता 

बी.एड कोर्स में एडमिशन पाने के लिए सटीक योग्यता प्रत्येक कॉलेज की भिन्न – भिन्न हो सकती है, यहां आपको सामान्य योग्यता के बारे बताया जा रहा है जो अधिकतम कॉलेजो में एडमिशन के लिए अनिवार्य है। 

शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा किया होना चाहिए। 

न्युनतम प्रतिशत : वह उम्मीदवार जो बी.एड में एडमिशन लेना चाहते है उनके ग्रेजुएशन में न्युनतम 50 – 60% अंक होने चाहिए। 

आयु सीमा : बी.एड कोर्स में एडमिशन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। 

ये भी पढ़े : बीएड के बाद क्या करे?

बी.एड कोर्स क्यों करना चाहिए?

बी.एड कोर्स पूरी दुनिया में चर्चित और लोकप्रिय कोर्सेस में से एक है, बी.एड ग्रेजुएट की मांग देश में नहीं विदेश में भी बहुत ज्यादा है। क्योंकि शिक्षा का क्षेत्र बहुत तेजी से पढ़ा रहा है इसलिए अध्यापकों की आवश्यकता भी बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही इसकी फीस भी अन्य कोर्सेस की तुलना में कम रहती है और वेतन बहुत बेहतर रहता है। 

यहां आपको कुछ फायदे बताये गए है कि आपको बी.एड कोर्स क्यों करना चाहिए?

विभिन्न अवसर : सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में बी.एड ग्रेजुएट की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकास होने से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से अवसर उभर कर सामने आ रहे है। 

बेहतर भविष्य : बीएड कोर्स करने के बाद उम्मीदवार स्कूल अध्यापक, एजुकेशन रिसर्चर, प्रिंसिपल, स्कॉलर आदि के रूप में काम कर अपना भविष्य बना सकते है। 

सरकारी नौकरी : बीएड कोर्स करने के बाद आप टीईटी टेस्ट पास कर एक सरकारी अध्यापक बन सकते है। टीईटी टेस्ट में सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने बी.एड पूरा किया हुआ है। 

उच्च शिक्षा के अवसर : बी.एड कोर्स करने के बाद अपनी स्किल में विकास करने के लिए आप एम.एड और फिर पी.एचडी कर सकते है। 

अच्छा वेतन : बी.एड कोर्स करने के बाद उम्मीदवार 2 से 10 लाख रुपये प्रति वर्षके पैकेज की उम्मीद कर सकता है। 

ये भी पढ़े : बीबीए के बाद क्या करे?

बी.एड कोर्स किसे करना चाहिए?

यहां दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े, फिर आपको समझ आ जाएगा कि आपको बी.एड कोर्स करना चाहिए या नहीं:

  • वह उम्मीदवार जो एडटेक के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है उसे बी.एड कोर्स अवश्य करना चाहिए। 
  • वह उम्मीदवार जो एक सरकारी प्राइमरी या सेकडरी अध्यापक बनना चाहते है, उनके लिए यह कोर्स अति आवश्यक है। 
  • वह उम्मीदवार जिन्हे बच्चो को पढ़ाना अच्छा लगता है और भारत के एजुकेशन सिस्टम में योगदान देना चाहते है वह बी.एड कोर्स कर सकते है। 
  • वह उम्मीदवार जो किसी एडटेक प्राइवेट कंपनी में एडुकेटर या अध्यापक बनना चाहते है उनके लिए भी बी.एड आवश्यक है। 
  • वह उम्मीदवार जोहे टीचिंग का अनुभव है और आगे भी इसी क्षेत्र में भविष्य बनाने की सोच रहे है तो बी.एड कोर्स विल्कुल है। 
  • अगर आप एक कॉउंसलर बनना चाहते है तो बी.एड एक अच्छा विकल्प है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 35 करोड़ छात्रों को स्ट्रेस, मेन्टल हेल्थ समस्या से बाहर निकालने के लिए 1.5 करोड़ काउंसलर की आवश्यकता है। 
  • वह उम्मीदवार जो स्कूल अध्यापक, एजुकेशन रिसर्चर, प्रिंसिपल या लेखक के रूप में काम करने की इच्छा रखते है तो आपको बी.एड कोर्स करना चाहिए। 

बी.एड कोर्स कब करना चाहिए?

बी.एड कोर्स छात्रों से बहुत ही मेहनत और निष्ठा की उम्मीद रखता है, इसलिए छात्रों को बी.एड कोर्स में एडमिशन लेने से पहले निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए:

  • उम्मीदवार अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद बी.एड कोर्स की शुरुआत कर सकता है फिर चाहे उसने किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा किया हो। 
  • उम्मीदवार को बी.एड कोर्स को पूरा करने के लिए दो वर्षका समय देना। इसलिए वही उम्मीदवार बी.एड कोर्स में एडमिशन ले जो अपने वर्षइसमें पढ़ाई के लिए दे सकते है। 
  •  बैचलर्स ऑफ़ एजुकेशन का सिलेबस बहुत विशाल है इसलिए आपको इसे पास करने के लिए अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। 
  • बी.एड कोर्स में एडमिशन के लिए शीर्ष कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन होता है इसलिए आपको प्रवेश परीक्षा के लिए भी अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। 

बी.एड कोर्स के प्रकार 

एनसीईटी यानि नेशनल कॉउंसिल ऑफ़ टीचर एजुकेशन ने भारत के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए बी.एड कोर्स अनिवार्य कर दिया है। इस बजह से बी.एड ग्रेजुएट की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। जिस कारण से भारत के विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालय आपको रेगुलर, डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड़ में बी.एड कोर्स करने की अनुमति देते है। 

फुलटाइम बी.एड 

फुलटाइम बी.एड उन उम्मीदवारों के लिए है जो प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाना चाहते है और इसके लिए वह अपना समय और पैसा देने के लिए तैयार है क्योंकि फुलटाइम कोर्स में उम्मीदवार को कॉलेज क्लासेस, असाइनमेंट, टेस्ट आदि कॉलेज में ही करने पड़ते है। 

फुलटाइम बी.एड 2 वर्षका कोर्स है जो भारत के अधिकतम कॉलेजो द्वारा कराया जाता है, फुलटाइम बी.एड के लिए मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन किए जाते है जिसमे विभिन विश्वविधालय अपने यहाँ एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। जिसमें डीयू बी.एड, आईपीयू सेट, आदि प्रवेश परीक्षा शामिल है। 

फुलटाइम बी.एड की कोर्स फीस लगभग 20,000 से 1,00,000 रूपये के बीच हो रहती है। इसके साथ ही भारत के ऐसे बहुत से कॉलेज है जो मेरिट के आधार पर बी.एड कोर्स में एडमिशन की अनुमति देते है। 

डिस्टेंस बी.एड

भारत के कई ऐसे विश्वविधालय है जो डिस्टेंस मोड में भी बी.एड कोर्स कराते है। डिस्टेंस बी.एड कोर्स में एडमिशन मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के माध्यम से कराया जाता है। डिस्टेंस बी.एड कोर्स में एडमिशन के लिए इग्नू, एनएसओयू, एलपीयू आदि विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है। 

डिस्टेंस बी.एड कोर्स की औसत फीस 25,000 – 50,000 रूपये के बीच रहती है, डिस्टेंस बी.एड कोर्स की अवधि 2 वर्षहोती है लेकिन उम्मीदवार इसे 2 से 5 बर्षो के बीच पूरा कर सकता है। 

ऑनलाइन बी.एड

ऑनलाइन बी.एड कोर्स एक सर्टिफिकेट के रूप में उपलब्ध है, इस सर्टिफिकेट कोर्स के अवधि कुछ दिनों से कुछ महीनो के बीच हो सकती है। ऑनलाइन बी.एड विभिन्न लर्निंग पोर्टल जैसे कोर्सेरा, ईडीएक्स, एलीसो और फ्यूचर लर्न आदि द्वारा कराये जाते है। 

ऑनलाइन बी.एड की सर्टिफिकेशन फीस 3,000 से 17,000 रूपये के बीच रह सकती है इसके साथ ही कुछ बैचलर्स ऑफ़ एजुकेशन कोर्स मुफ्त में भी उपलब्ध कराये जाते है। लेकिन यह ध्यान रहे कि यह ऑनलाइन बी.एड सरकारी नौकरी के लिए मान्य नहीं है। 

बी.एड प्रवेश प्रक्रिया 

बी.एड कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया कॉलेज के अनुसार अलग – अलग होती है। जिस तरह भारत की शीर्ष विश्वविद्यालय अपने यहां एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है, जबकि भारत के अधिकतम कॉलेज मेरिट के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करते है। 

सीधे प्रवेश : इस प्रक्रिया को भारत के अधिकतम कॉलेज अपनाते है जिसमें उम्मीदवार अपनी पसंद के कॉलेज में आवेदन करते है फिर कॉलेज छात्रों के ग्रेजुएशन के अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करता है। अगर उम्मीदवार उस मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बना लेता है तो काउंसलिंग के बाद उसका एडमिशन हो जाता है। 

प्रवेश परीक्षा के आधार पर : भारत के के कुछ ऐसे विश्वविद्यालय भी है जो बी.एड कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है। इच्छुक उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में आवेदन करता है आवेदन करने के पश्चात उम्मीदवार परीक्षा देता है और कुछ दिन बाद उसका रिजल्ट आता है। 

उम्मीदवार के प्रवेश परीक्षा में किए गए प्रदर्शन के आधार पर एक न्युनतम कटऑफ जारी की जाती है अव अगर उम्मीदवार उस कट ऑफ़ के अनुसार प्रवेश परीक्षा में अंक पा लेता है तो वह कॉलेज द्वारा जारी फाइनल मेरिट में जगह बना लेता है। 

मेरिट जारी करने के उपरांत सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है जिसमे छात्रों के सभी जरूरी दस्ताबेज भी मांगे जाते है उसके बाद एडमिशन फीस जमा करनी होती है जिससे कि आपकी सीट सुरक्षित रहे। 

इन सभी प्रक्रिया से गुजरने के बाद आपका एडमिशन सफलतापूवक हो जाता है, अव आप कोर्स शुरू होने पर बी.एड की पढ़ाई शुरू कर सकते है। 

शीर्ष बी.एड प्रवेश परीक्षा 

  • इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय कॉमन प्रवेश परीक्षा (IPO CET)
  • बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (BHU UET)
  • छत्तीसगढ़ प्री बी.एड प्रवेश परीक्षा (CG Pre B.Ed)
  • तेजपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (TUEE)
  • दिल्ली विश्वविद्यालय बी.एड प्रवेश परीक्षा (DU B.Ed)
  • हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बी.एड प्रवेश परीक्षा (HPU B.Ed)
  • मध्य प्रदेश व्यापम प्री बी.एड प्रवेश परीक्षा (MP Pre B.Ed)
  • इंद्रागाँधी मुक्त विश्वविद्यालय बी.एड प्रवेश परीक्षा (IGNOU B.Ed)

इनके अलावा भी राज्य स्तर पर प्रवेश परीक्षा होती है इसलिए छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि अपने स्थान और किस विषय में बी.एड करने की सोच रहे है उसे ध्यान में रखकर प्रवेश परीक्षा में आवेदन करे। 

बी.एड स्पेशलाइजेशन 

अन्य ग्रेजुएशन कोर्स की तरह बी.एड कोर्स में अलग से कोई स्पेशलाइजेशन नहीं होती है, लेकिन छात्रों को अपने ग्रेजुएशन में लिए गए विषय के साथ बी.एड कोर्स करने का मौका दिया जाता है। उदाहरण के लिए, किसी छात्र ने अपना ग्रेजुएशन गणित विषय के साथ पूरा किया है तो वह गणित विषय के साथ बी.एड की पढ़ाई कर सकता है। 

अगर सरल शब्दों में कहे तो जिस स्ट्रीम में आपने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है उन्ही में से एक विषय के साथ बी.एड कोर्स को कर सकते है। 

अभी हम उन विषयों को देखते है जिनके साथ आप बी.एड कोर्स को कर सकते है:

अंग्रेजी  हिन्दी  संस्कृत 
उर्दू  पंजाबी  भौतिक विज्ञान 
रसायन विज्ञान  जीव विज्ञान  इंटीग्रेटेड विज्ञान
गणित  इतिहास  राजनीति विज्ञान 
अर्थशात्र  मनोविज्ञान  भूगोल 
समाज शास्त्र सामाजिक विज्ञान  गृह विज्ञान 
कॉमर्स तमिल  ——-

बी.एड के बाद नौकरी के अवसर 

बी.एड के बाद उम्मीदवार को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से अवसर मिलते है जिनमे वह अपना करियर बना सकता है। उम्मीदवार की स्किल और अनुभव के अनुसार एक बी.एड ग्रेजुएट 5,00,000 -10,00,000 लाख रुपये प्रति वर्षतक कमा सकता है। 

यहां आपको कुछ नौकरी प्रोफाइल और उनके बारे में जानकारी दी गयी है, जिनमे में से आप अपनी स्किल, लक्ष्य और रूचि के अनुसार किसी भी प्रोफाइल में जा सकते है। 

अध्यापक : यह बहुत ही लोकप्रिय और प्रतिष्ठित नौकरी है, जिसमें अध्यापक छात्रों को उनके सिलेबस के अनुसार पढ़ाते है और उनकी छात्रों को अच्छे भविष्य के लिए मार्गदर्शन देते है। 

कॉउंसलर : एक कॉउंसलर छात्रों की मानसिक स्थिति को समझकर उन्हें सही मार्गदर्शन देता है, जैसे – परीक्षा से पहले छात्रों में स्ट्रेस या डर महसूस करने लगते है इस स्थिति में कॉउंसलर छात्रों को समझाता है कि स्ट्रेस और डर को दूर कर पढ़ाई पर कैसे ध्यान केंद्रित करे। 

कंटेंट राइटर : कंटेंट राइटिंग इस समय की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने बाली नौकरी है क्योंकि प्रत्येक वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है। इसमें कंटेंट राइटर कंपनी के ब्लॉग, प्रोडक्ट और ऐप आदि के लिए कंटेंट लिखना होता है। इसके साथ ही व्यापार के लिए वीडियो बनाने में उपयोग होने बाली स्क्रिप्ट को भी कंटेंट राइटर ही लिखते है। 

एजुकेशन रिसर्चर : एजुकेशन रिसर्चर शिक्षा के विभिन्न रिसर्च प्रोग्राम और डेवेलप रिसर्च प्रोग्राम को मैनेज करना है जिसमें एजुकेशन रिसर्चर शिक्षा को बेहतर करने के उपायों की रिसर्च करता है। 

प्रिंसिपल & वाईस प्रिंसिपल : प्रिंसिपल एक स्कूल को मैनेज करता है और देखता है कि सभी अध्यापको द्वारा बच्चो की पढ़ाई पर सही से ध्यान दिया जा रहा है या नहीं। इसके साथ ही वाईस प्रिंसिपल एडमिशन आदि के काम को सभालता है और प्रिंसिपल को रिपोर्ट करता है। 

शिक्षा सलाहकार : शिक्षा सलाहकार वह व्यक्ति होता है जो छात्रों को गाइड करता है कि उनकी रुचि और स्किल के आधार पर छात्र को आगे क्या करना चाहिए। 

ऑनलाइन शिक्षक : जब देश में बहुत से एडटेक स्टार्टअप आए है तब से ऑनलाइन शिक्षक की बहुत ज्यादा डिमांड है, जिसमें शिक्षाक ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से छात्रों को पढ़ाता है। 

अकेडमीशियन : यह एक प्रोफेशनल व्यक्ति होता है जो शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च करता है इसके साथ ही ज्ञान और पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा को प्रमोट करता है। 

बी.एड ग्रेजुएट के लिए वेतन 

यहां बी.एड कोर्स करने के बाद आप कौन – कौन सी नौकरी पा सकते है, उसकी प्रोफाइल और वेतन दिया गया है, जिनमे आप बी.एड पूरा करने के बाद किसी भी प्रोफाइल में अपना भविष्य बना सकते है। बी.एड कोर्स की फीस कम है लेकिन फिर भी इस कोर्स को करने के बाद अच्छा वेतन मिलता है। बी.एड ग्रेजुएट का वेतन उम्मीदवार के अनुभव और स्किल पर निर्भर करता है। 

नौकरी प्रोफाइल  औसत वेतन 
स्कूल अध्यापक  3,00,000 – 6,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष
एजुकेशन कॉउंसलर  3,00,000 – 5,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष
कंटेंट राइटर  3,00,000 – 8,50,000 लाख रुपये प्रति वर्ष
एजुकेशन रिसर्चर  6,00,000 – 8,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष
प्रिंसिपल  5,00,000 – 7,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष
वाईस प्रिंसिपल  4,00,000 – 6,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष
शिक्षा सलाहकार  3,60,000 – 4,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष
ऑनलाइन शिक्षक 3,00,000 – 5,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष
अकेडमीशियन  6,00,000 – 8,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष

 

Tags: UG Courses
Kumar Dileep

Kumar Dileep

IMTSDL एक एजुकेशनल पोर्टल है जहां आप आप किसी भी कोर्स के बारे में विस्तारपूर्वक समझ सकते है जैसे किसी भी कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया, योग्यता, फीस, करियर स्कोप, शीर्ष कॉलेज आदि।

Next Post
बीसीए कोर्स

बीसीए कोर्स (BCA Course Details in Hindi) की समस्त जानकारी

Latest

बीएससी फैशन डिजाइनिंग क्या है? और कैसा होगा करियर

सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए करे बीएससी फायर एंड सेफ्टी

बीएससी भूविज्ञान कर अपना भविष्य संवार सकते हैं छात्र

बीएससी होटल मैनेजमेंट कोर्स : योग्यता, एडमिशन एंव नौकरी के अवसर

बीएससी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, योग्यता, एडमिशन, करियर और भी बहुत कुछ

बीएससी एमएलटी कोर्स क्या है? एडमिशन एंव नौकरी के अवसर

बीएससी गणित क्या है और क्यों करना चाहिए?

बीएससी माइक्रोबायोलॉजी कोर्स में है बेहतरीन करियर आॉप्‍शन

बीएससी एनिमेशन और मल्टीमीडिया में बनाएं करियर

बीएससी नॉन-मेडिकल कोर्स से बनाएं एक शानदार करियर

बीएससी न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स क्यों करना चाहिए?

बीएससी ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी कैसे करे?

बीएससी पीसीएम क्या है और कैसे किया जा सकता है?

बीएससी भौतिक विज्ञान से इन क्षेत्रो में बना सकते है करियर

बीएससी मनोविज्ञान क्या है और कैसे करे?

एमएससी एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन कैसे ले?

बीएससी जेडबीसी क्या है और इसमें करियर कैसे बनाएं?

एमएससी एग्रोनोमी कोर्स में छिपे है करियर के शानदार अवसर

एमएससी एनिमेशन में बनाएं एक प्रोफेशनल करियर

एमएससी बायोइंफॉर्मेटिक्स में करियर कैसे बनाए?

एमएससी बायोकैमिस्ट्री कोर्स करना क्यों सही है?

क्या एमएससी बायोटेक्नोलॉजी एक अच्छा कोर्स है?

क्या एमएससी रसायन विज्ञान एक अच्छा करियर है?

एमएससी वनस्पति विज्ञान क्या है और कैसे करे?

बीएससी फैशन डिजाइनिंग

बीएससी फैशन डिजाइनिंग क्या है? और कैसा होगा करियर

May 27, 2023
बीएससी फायर एंड सेफ्टी

सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए करे बीएससी फायर एंड सेफ्टी

May 27, 2023
बीएससी भूविज्ञान

बीएससी भूविज्ञान कर अपना भविष्य संवार सकते हैं छात्र

May 27, 2023
बीएससी होटल मैनेजमेंट

बीएससी होटल मैनेजमेंट कोर्स : योग्यता, एडमिशन एंव नौकरी के अवसर

May 27, 2023
बीएससी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी

बीएससी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, योग्यता, एडमिशन, करियर और भी बहुत कुछ

May 27, 2023
बीएससी गणित

बीएससी गणित क्या है और क्यों करना चाहिए?

May 27, 2023

IMTS DL

  • Home
  • About us
  • Courses Admission
  • Distance Education
  • Science Courses
  • Arts Courses
  • News

@IMTS NEWS

No Result
View All Result
  • Home
  • Courses
  • News

@IMTS NEWS

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password? Sign Up

Create New Account!

Fill the forms below to register

All fields are required. Log In

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In