Air Hostess Courses after 12th : एविएशन के क्षेत्र में एयर होस्टेस बेहतर वेतन वाली नौकरी है, पूरी दुनिया में बहुत से ग्रेजुएट का सपना है कि वह भविष्य में एक एयर होस्टेस बने। एविएशन एक ऐसा क्षेत्र है जो आपको पूरी दुनिया घूमने का मौका देता है और साथ ही इस यात्रा में आप विभिन्न देशो के लोगो से मिलते है।
एक सफल एयर होस्टेस बनने के लिए विभिन्न्न स्किल की आवश्यकता होती है इन स्किल्स में अच्छी बात करने की कला, धैर्य, आत्मविश्वास, टीम वर्क आदि शामिल है। कोई भी उम्मीदवार जिसमें यह स्किल्स है भारत के विभिन्न इंस्टिट्यूट में से किसी एक से अपना एयर होस्टेस बनने का सपना पूरा करते है।
भारत में विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालय है जिनके माध्यम से आप विभिन्न एविएशन कोर्स में एडमिशन ले सकते है। इस लेख में हम समझेंगे कि 12वी के बाद कौन – कौन से एयर होस्टेस किए जा सकते है और उन कोर्स में एडमिशन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।
Air Hostess Courses after 12th
भारत के विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालय आपको सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और यूजी कोर्स करने की अनुमति देते है। जिनमे से आप अपनी जरुरत के अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकते है। एक बात जो आपको ध्यान में रखनी है वह यह है कि एक एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी बात करने की कला बहुत अच्छी होनी चाहिए।
ये भी पढ़े : 12वीं के बाद करियर विकल्प
Air Hostess Courses after 12th : सर्टिफिकेशन कोर्स
सर्टिफिकेशन कोर्स की अवधि 6 माह से 1 वर्ष के बीच रहती है, कुछ ऐसे सर्टिफिकेशन प्रोग्राम भी है जिन्हे 3 – 4 माह की अवधि में पूरा किया जा सकता है। यहां आपको कुछ सर्टिफिकेशन कोर्स की सूची दी गयी है जिन्हे आप 12वी पास करने के बाद कर सकते है।
- एविएशन मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी
- एविएशन कस्टमर सर्विस
- एयर होस्टेस मैनेजमेंट
- एयर होस्टेस ट्रेनिंग
- एयरलाइन्स हॉस्पिटैलिटी
- केबिन क्रू / फ्लाइट अटेंडेंट
Air Hostess Courses after 12th : डिप्लोमा कोर्स
उम्मीदवार एक एयर होस्टेस बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स भी कर सकता है। डिप्लोमा कोर्स की अवधि भी लगभग सर्टिफिकेशन कोर्स के ही समान होती है। यहां आपको कुछ डिप्लोमा कोर्स की सूची दी गयी है जिन्हे करने के बाद बहुत कम समय में एयर होस्टेस बनने का सपना पूरा कर सकते है।
- डिप्लोमा इन एयर होस्टेस ट्रेनिंग
- डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन केबिन क्रू / फ्लाइट अटेंडेंट ट्रेनिंग
ये भी पढ़े : बीएससी एविएशन में करियर कैसे बनाएं?
Air Hostess Courses after 12th : डिग्री कोर्स
वह उम्मीदवार जो एयर होस्टेस बनने के लिए बैचलर डिग्री करने की इच्छा रखते है वह भारत के विभिन्न कॉलेज और विश्वविधालयों से एयर होस्टेस डिग्री कोर्सेस में एडमिशन ले सकते है। नीचे दिए गए कोर्सेस में कोई भी एक बैचलर डिग्री चुनकर अपने एयर होस्टेस की यात्रा को शुरू कर सकते है।
- बीएससी इन एयर होस्टेस ट्रेनिंग
- बैचलर ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट
- बीएससी इन एविएशन
- बीबीए इन टूरिज्म मैनेजमेंट
- बैचलर ऑफ़ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
- डिग्री इन इंटरनेशनल एयरलाइन्स एंड ट्रेवल मैनेजमेंट
ये भी पढ़े : 12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स
एयर होस्टेस कोर्स के लिए योग्यता
एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना पड़ता है? वह उम्मीदवार जो 12वी के बाद किसी भी एयर होस्टेस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है उन्हें नीचे दी गयी न्यूनतम योग्यता को पूरा करना होगा।
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने अपना 12वी 50% अंको के साथ पूरा किया होना चाहिए, इसके साथ आपको हिंदी, अंग्रेजी या एक अन्य विदेशी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
आयु सीमा और वैवाहिक स्थिति : आपकी न्यूनतम आयु उस कंपनी पर निर्भर करती है जिससे आप जुड़ने जा रहे है। लेकिन अधिकतम ऑर्गनिज़शन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 17 से 26 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। इसके साथ ही अधिकतम अवविवाहिता लड़कियों के आवेदन को मंजूरी देते है जबकि कुछ कंपनी है जिनमे विवाहित लडकियां भी आवेदन कर सकती है।
शारीरिक मानक : एक एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी ऊंचाई न्यूनतम 157 सेंटीमीटर या 5’2 इंच होनी चाहिए। आपका चेहरे का रंग मायने नहीं रखता है लेकिन फिजिकली फिट और अट्रेक्टिव होनी चाहिए।
चिकित्सा हालत : आवेदनकर्ता दिमागी रुप से स्वस्थ होना चाहिए, जब आप किसी आर्गेनाइजेशन में आवेदन करते है तो एविएशन टीम खुद आपकी दिमागी जांच करती है। इसके अलावा आपको किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उमीदवार को ऊंचाई से डर लगने बाली बीमारी नहीं होनी चाहिए।
एयर होस्टेस कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया
वह उम्मीदवार जो 12वी के बाद एयर होस्टेस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है वह भारत के विभिन्न कॉलेज में एयर होस्टेस कोर्स में सीधे एडमिशन ले सकते है। वह कॉलेज एडमिशन के लिए पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन ले सकते है इसलिए उम्मीदवार पहले से ही तैयार रहे।
उम्मीदवार को कॉलेज द्वारा आयोजित सभी राउंड में भाग लेना होगा, उसके उपरान्त ही आपके एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होती है।
सीधे प्रवेश के अलावा भारत के कुछ शीर्ष कॉलेज एयर होस्टेस कोर्स में एडमिशन के लिए खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है। इस प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवार को न्यूनतम पास अंक लाने होते है उसके उपरान्त काउंसलिंग के माध्यम से एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कराई जाती है।
ये भी पढ़े : 12वीं के बाद मनोविज्ञान कोर्स
एयर होस्टेस कोर्स के लिए भारत के शीर्ष कॉलेज
एस.नंबर | कॉलेज या अकेडमी का नाम |
1 | फ्रैंकफिनं इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस ट्रेनिंग |
2 | इंडस विश्वविद्यालय, अहमदाबाद |
3 | कस्तूरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कोयम्बटूर |
4 | रेमो इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ़ एविएशन, चेन्नई |
5 | संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय, जलंदर |
6 | कोयम्बटूर मरीन कॉलेज |
7 | जेट एयरवेज ट्रेनिंग अकेडमी |
8 | असेंड एविएशन अकेडमी |
9 | यूनिवर्सल एविएशन अकेडमी |
10 | महर्षि मरकंडेश्वर, अंबाला |
11 | किंगफ़िशर ट्रेनिंग अकेडमी |
12 | एयर होस्टेस एकेडमी (AHA) |
एयर होस्टेस कोर्स फीस
एयर होस्टेस बनने के लिए कितने पैसे खर्च होते हैं? एयर होस्टेस कोर्स की फीस अन्य कोर्सेस की तरह कम नहीं होती है, एक एयर होस्टेस कोर्स की फीस 90,000 से 2,00,000 रूपये तक हो सकती है।
एयर होस्टेस एकेडमी, दिल्ली 1 वर्ष के डिप्लोमा इन एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स की 84,500 रुपये फीस लेता है। यह एकेडमी डिप्लोमा इन ग्लोबल एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स भी करने की सुविधा देता है जिसके लिए वह 1,50,000 लाख रुपये फीस लेता है।
डिप्लोमा और डिग्री कोर्स के साथ ही, सर्टिफिकेशन कोर्स भी होते हैं जिनकी अवधि और फीस डिप्लोमा और डिग्री कोर्स से कम होती है। एयर होस्टेस एकेडमी, दिल्ली में सर्टिफिकेशन कोर्स की फीस 39,000 रुपये है, जिसमें 6 महीने की क्लासरूम ट्रेनिंग और 3 महीने की फील्ड ट्रेनिंग शामिल है।
कोर्स की फीस प्रतिवर्ष बदल सकती है और प्रत्येक कॉलेज और एकेडमी की फीस अलग-अलग हो सकती है, आप अपने बजट के अनुसार कॉलेज का चयन कर सकते हैं क्योंकि कुछ कॉलेज या इंस्टिट्यूट एयर होस्टेस कोर्स के लिए कम फीस लेते हैं जबकि कुछ इंस्टिट्यूट ज्यादा फीस स्वीकार करते हैं।
एयर होस्टेस बनने के फायदे
एक एयर होस्टेस बनने के निम्न फायदे है :
- आपको विभिन्न देश और स्थानों पर जाने का मौका मिलता है।
- किसी भी एयरलाइन्स कंपनी में एयर होस्टेस बनने पर आपको एक अच्छा सैलरी पैकेज दिया जाता है।
- एयरलाइन्स की ओर से आपको विभिन्न मेडिकल सुविधाएं भी दी जाती है।
- एयरलाइन्स की ओर से आपको फ्री कपडे और जरूरी सामान भी दिया जाता है।
- एक एयर होस्टेस के रूप में आपको कम दिन ही काम करना होता है।
- एयर होस्टेस के परिवार को यात्रा भत्ता भी दिया जाता है।
एयर होस्टेस में भविष्य
एयर होस्टेस बनना एक मुश्किल टास्क हो सकता है क्योंकि एक एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी होनी चाहिए।
एयर होस्टेस में करियर बनाना बहुत से छात्राओं का सपना है, अभी एयरलाइन्स कंपनियों को अपने ग्राहकों को सर्व करने के लिए एयर होस्टेस की आवश्यकता होती है। इस नौकरी प्रोफाइल में बहुत अच्छा वेतन मिलता है साथ ही इसमें आवदेन करने बालो की संख्या भी अधिक है। उम्मीदवार ऊपर बताए गए कोर्सेस में से कोई भी कोर्स करने के बाद नीचे दी गयी कंपनियों में आवेदन कर सकता है।
- एयर इंडिया
- स्पाइस जेट
- विस्तारा
- इंडिगो
- लुफ्थांसा
- जेट एयरवेज
- वर्जिन अटलांटिक
- क़तार एयरवेज
- एमिरात एयरलाइन्स
- ब्रिटिश एयरवेज
एयर होस्टेस का वेतन
एयर होस्टेस का शुरुआती औसत वेतन 16,000 से 75,000 रुपये के बीच रहता है। कुछ विदेशी एयरलाइन्स आपको 75,000 से भी अधिक वेतन पर नौकरी देती है इसलिए आप समझ सकते है कि एयर होस्टेस कितना अच्छा विकल्प है।
वह उम्मीदवार जो एयर होस्टेस के रूप में सफल करियर बनाता चाहता है उसे वह स्किल सीखनी होगी जो एक एयर होस्टेस के लिए अनिवार्य है। उन स्किल्स को सीखने के लिए 12वी के बाद सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते है जिससे आप स्किल भी सीखेंगे और साथ ही आपके पास प्रमाण भी होगा कि आपने एयर होस्टेस की ट्रेनिंग ली है।