BA Course Details in Hindi : बीए या बेचलर ऑफ़ आर्ट्स तीन वर्ष की एक ग्रेजुएशन डिग्री है वह छात्र जिन्होंने किसी भी स्ट्रीम में 12वी उत्तीर्ण किया है वह बीए कोर्स में एडमिशन ले सकते है। बीए कोर्स भारत में सबसे ज्यादा किए जाने वाले कोर्सेस में से एक है क्योंकि भारत में लगभग 90 लाख छात्र बीए कर रहे है।
अधिकतम बीए कोर्स में एडमिशन मेरिट के आधार पर किए जाते है, लेकिन कुछ इंस्टिट्यूट है जो प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद एडमिशन करते है।
BA Course Details in Hindi
बीए एक ग्रेजुएशन डिग्री है, जिसमें छात्र बिभिन्न बिषयों जैसे कि भूगोल, इतिहास, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी और अंग्रेजी आदि बिषयों के साथ आप अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकते है।
अपने पसंदीदा बिषयों के साथ बीए कोर्स पूरा करने के बाद आप हायर स्टडी के लिए एमए या एमबीए जैसे मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते है।
बीए कोर्स को आप फुलटाइम, पार्ट टाइम या डिस्टेंस के माध्यम से पूरा कर सकते है। बीए कोर्स आपकी जनरल रिसर्च और कम्युनिकेशन आदि बिभिन्न स्किल्स को विकसित करने में मदद करता है ये आपके द्वारा चुने गए बीए कोर्स में विषयों पर निर्भर करता है।
बीए कोर्स की जानकारी
डिग्री | ग्रेजुएशन |
फुलफोर्म | बैचलर ऑफ़ आर्ट्स |
अवधि | 3 वर्ष |
योग्यता | किसी भी स्ट्रीम में 10+2 होना चाहिए। |
आयु | न्यूनतम 17 वर्ष |
प्रवेश का तरीका | मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर |
कोर्स फीस | 10,000 से 50,000 प्रति वर्ष |
औसत वेतन | 2.5 से 3 लाख प्रति वर्ष |
बीए कोर्स के लिए योग्यता
बीए कोर्स में एडमिशन का निर्णय लेने से पहले आपको यह समझना होगा कि बीए कोर्स में एडमिशन के लिए क्या योग्यता की आवश्यकता होती है। कुछ कॉलेज आपसे से 12th में न्यूनतम 50% अंक की मांग करते है, जबकि कुछ कॉलेज 12th के साथ आपसे एक प्रवेश परीक्षा भी लेते है।
कुछ कॉलेजो के लिए बीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अलग योग्यता हो सकती है, लेकिन अधिकतम कॉलेज और यूनिवर्सिटी में निम्न योग्यता की मांग की जाती है।
- किसी भी स्ट्रीम में 12th उत्तीर्ण होना चाहिए।
- 12th में न्यूनतम 50 – 60% अंक होने चाहिए।
- एससी/एसटी/ओबीसी/विकलांग छात्रों को 5% की छूट मिलती है।
- दिल्ली यूनिवर्सिटी और मुंबई यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान में एडमिशन के लिए 12th में लगभग 90% अंक होने चाहिए।
बीए पाठ्यक्रम
बीए कोर्स का पाठ्यक्रम इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के विषयों के साथ अपना बीए कोर्स करना चाहते है। फिर भी हम आपको बीए कोर्स के कुछ विषयों से अवगत करा रहे है जहां आप बीए कोर्स करने के लिए इन बिषयों का चुनाव कर सकते है।
बिषय : हिंदी, अंगेजी, इतिहास, भूगोल, अर्थशात्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि।
12th के बाद बीए कोर्स क्यों करे?
लगभग 90 लाख छात्र 12th करने के बाद बीए कोर्स करने का निर्णय लेते है क्योंकि बीए कोर्स करने के बाद आपको एक स्नातक की डिग्री मिल जाती है जिसकी मदद से आप बिभिन्न सरकारी और प्राइवेट नौकरी में आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही अगर आप हायर स्टडी करना चाहते है तो एमए या एमबीए करने का निर्णय ले सकते है।
ये भी पढ़े : बीए के बाद क्या करे?
बीए कोर्स के प्रकार
बीए फुलटाइम डिग्री प्रोग्राम तीन वर्ष का होता है, इसके अलावा भारत के कई इंस्टिट्यूट आपको इस कोर्स को ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग मोड में भी पूरा कराते है।
बीए कोर्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया डायरेक्ट भी होती है और प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी की जाती है। भारत में कुछ इंस्टिट्यूट आपको डायरेक्ट ही मेरिट के आधार पर प्रवेश दे देते है, जबकि कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी बीए एडमिशन के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है फिर छात्रों की काउंसलिंग के बाद मेरिट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कराई जाती है।
फुल-टाइम बीए कोर्स
भारत में ज्यादातर छात्र फुल-टाइम बीए कोर्स के माध्यम से अपना ग्रेजुएशन पूरा करते है। भारत में बहुत से ऐसे कॉलेज है जो फुल-टाइम बीए कोर्स को कराते है, ये कॉलेज मेरिट या प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्रों का एडमिशन करते हैं।
कुछ कॉलेज फुल-टाइम बीए कोर्स के लिए 3,000 से 10,000 रूपये फीस लेते है, जबकि कुछ प्राइवेट कॉलेज फुल-टाइम बीए कोर्स को 60,000 से 3 लाख रूपये तक फीस लेते है।
पार्ट-टाइम बीए कोर्स
पार्ट-टाइम बीए कोर्स को बीए डिस्टेंस कोर्स के नाम से भी जाना जाता है। यह उन छात्रों के लिए है जो कॉलेज की रेगुलर क्लासेस नहीं लेना चाहते है या फिर किसी अन्य बजह से रेगुलर क्लासेस नहीं ले सकते है। भारत में बहुत से ऐसे छात्र है जो नौकरी के साथ डिस्टेंस कोर्स करते है। इसके अलावा पार्ट-टाइम कोर्स की फीस रेगुलर कोर्स फीस की तुलना में बहुत कम होती है।
ऑनलाइन बीए कोर्स
भारत में कई ऐसी यूनिवर्सिटी और वेबसाइट है जो ऑनलाइन बीए करने की सुविधा देते है, जैसे अमिटी यूनिवर्सिटी छात्रों को ऑनलाइन बीए की सुविधा देती है। ऑनलाइन बीए कोर्स में भी एडमिशन लेने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम में 12th उत्तीर्ण होना चाहिए।
अमिटी यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन बीए कोर्स की 15000 रुपये है, इसके अलावा बहुत सी विदेशी यूनिवर्सिटी भी है जो ऑनलाइन बीए कोर्स कराती है। ऑनलाइन कोर्स की डिग्री भी उतनी ही मान्य होती है जितनी की रेगुलर कोर्स की डिग्री मान्य होती है।
बीए एडमिशन 2023
जब भी कोई छात्र अपना 12th पूरा करता है तो उसके पास दो रास्ते होते है, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन डिग्री। कुछ छात्र डिप्लोमा करने का निर्णय लेते है, जबकि अधिक छात्र किसी ग्रेजुएशन डिग्री में एडमिशन ले लेते है। ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने बाले अधिकतम छात्र बीए कोर्स में एडमिशन लेते है।
भारत में बीए एडमिशन की प्रक्रिया दो तरह से होती है, मेरिट के आधार पर, प्रवेश परीक्षा के आधार पर। एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह से कॉलेज पर निर्भर करती है। भारत में कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा लेने के बाद एडमिशन करते है, जबकि कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी सिर्फ मेरिट के आधार पर एडमिशन करते है।
प्रवेश परीक्षा: भारत में बीएचयू यूईटी, आईपीयू एसईटी, जेइनयूईई, एनपीएटी आदि प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर एडमिशन किया जाता है।
मेरिट: कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी छात्रों के 12th स्कोर के आधार पर खुद की कट ऑफ़ जारी करते है। यदि छात्र इनके द्वारा तय की गयी कट ऑफ़ को फुलफिल कर देता है, तो इसके बाद इनका एडमिशन हो जाता है। भारत के सबसे अच्छे कॉलेज जैसे कि हिन्दू कॉलेज, गार्गी कॉलेज आदि में बीए एडमिशन के लिए की कट ऑफ 98% तक जाती है।
ये भी पढ़े : बीकॉम के बाद क्या करे?
बीए प्रवेश परीक्षा
भारत में बहुत सी परीक्षा है जिनके माध्यम से बीए में प्रवेश किए जाते है लेकिन यहाँ आपको कुछ प्रसिध्द परीक्षाओं के बारे में बता रहे है।
बीएचयू यूईटी: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय बीए कोर्स में प्रवेश के लिए बीएचयू यूईटी प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। वह छात्र अपना बीए स्नातक बनारस हिन्दू विश्वविधालय से करना चाहते है उन छात्रों को पहले बीएचयू यूईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
आईपीयू एसईटी: इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष बीए के साथ अन्य कोर्सेस के लिए आईपीयू एसईटी प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।
जेइनयूईई: जबाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय बीए में प्रवेश के लिए जेइनयूईई प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। यदि आप जबाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय से बीए कोर्स करना चाहते है तो पहले आपको जेएनयूईई प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
एनपीएटी: एनपीएटी एक इंस्टिट्यूट आधारित प्रवेश परीक्षा है जो नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा यूजी कोर्सेस के लिए आयोजित की जाती है। एनपीएटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रति वर्ष फरवरी महीने में शुरू किए जाते है।
बीए में नौकरी के अवसर
बीए करने के बाद आपका वेतन इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की नौकरी करते है। एक फ्रेशर जिसने अभी – अभी अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है वह कंपनी और अपनी स्किल के आधार पर 2 से 3 लाख रुपये प्रति वर्ष की नौकरी पा सकता है।
नीचे आपको कुछ नौकरी प्रोफाइल और उनकी वेतन की जानकारी दी गयी है जिसमे आप बीए पूरा करने के बाद किसी भी प्रोफाइल में अपना करियर बना सकते है।
नौकरी प्रोफाइल | औसत वेतन |
कंटेंट राइटर | 2.5 से 3 लाख रुपये प्रति वर्ष |
अकेडमिक राइटिंग और एडिटिंग | 2.5 से 3 लाख रुपये प्रति वर्ष |
राजनीतिक सलाहकार | 4 से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष |
लेखक | 3 से 4.5 लाख रुपये प्रति वर्ष |
इतिहासकार | 3 से 4 लाख रुपये प्रति वर्ष |
काउंसलर | 2.5 से 3 लाख रुपये प्रति वर्ष |
विदेशी भाषा विशेषज्ञ | 3.5 से 4.5 लाख रुपये प्रति वर्ष |