ऑनलाइन बीबीए कोर्स : बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) कोर्स भारतीय छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय है, प्रत्येक वर्ष हजारो छात्र भारत के विभिन्न कॉलेजो से बीबीए कोर्स करते है। वर्तमान समय में पढ़ने का तरीका धीरे – धीरे बदलता जा रहा है अभी के समय में छात्र ऑनलाइन शिक्षा को ज्यादा महत्त्व दे रहे है।
क्या हम बीबीए कोर्स ऑनलाइन कर सकते हैं? जी हाँ, भारत के विभिन्न संस्थान है जो छात्रों को ऑनलाइन मोड में बीबीए करने की अनुमति देते है, जिनके माध्यम से छात्र अपने घर पर रहकर ही ऑनलाइन के माध्यम से बीबीए कोर्स की पढ़ाई कर सकते है।
ऑनलाइन बीबीए कोर्स की पूरी जानकारी !
ऑनलाइन बीबीए क्या है? ऑनलाइन बीबीए तीन वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे कोई भी छात्र जिसने किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास किया है वह भारत के विभिन्न ऑनलाइन विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है। ऑनलाइन बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो ऑनलाइन के माध्यम से बिज़नेस के विभिन्न पहलुओं को समझना चाहते है।
बीबीए कोर्स में छात्रों को ह्यूमन रिसोर्सेस, मैनेजमेंट व्यवहार, बिज़नेस कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट स्किल, रिटेल मैनेजमेंट आदि टॉपिक्स को बारे में सिखाया जाता है। विश्वविद्यालय कोर्स की पढ़ाई ई-लर्निंग, ई-लाइब्रेरी, ऑनलाइन क्लासेस, ऑनलाइन असाइनमेंट आदि तरीके से पूरी कराते है। ये क्लासेस छात्रों की सुविधा अनुसार आयोजित की जाती है जिससे जिससे सभी छात्र क्लास अटेंड कर पाए और साथ ही क्लास रिकॉर्डिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन बीबीए ट्रेवल एंड टूरिज्म
Online BBA कोर्स योग्यता
ऑनलाइन बीबीए कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता इस प्रकार है:
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास किया होना चाहिए।
- ऑनलाइन बीबीए कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र ने 12वी में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
- वह उम्मीदवार जो आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आते है उन्हें न्यूनतम अंको में 5% की छूट प्रदान की जाती है।
Online BBA कोर्स फीस
ऑनलाइन बीबीए करने में कितना खर्च आता है? यूजीसी द्वारा ऑनलाइन बीबीए कोर्स के लिए कई विश्वविद्यालय को मान्यता मिली है, जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन बीबीए कर सकते है। प्रत्येक विश्वविद्यालय छात्र से कोर्स के लिए अलग फीस की मांग करता है, विश्वविद्यालय की फीस के डेटा के अनुसार इसे कोर्स को उम्मीदवार 27,000 से 1,50,000 रुपये में पूरा कर सकते है।
Online BBA कोर्स एडमिशन प्रक्रिया
ऑनलाइन बीबीए कोर्स में एडमिशन छात्रों के 12वी के अंको के आधार पर मेरिट तैयार किया जाता है, इसके अलावा कुछ विश्वविधालयों छात्रों को 12वी के बाद सीधे एडमिशन की अनुमति देते है। इसके साथ ही इस कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को किसी भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है।
बीबीए कोर्स की इच्छा रखने वाले छात्रों के पास डिस्टेंस मोड़ में पढ़ाई करने का एक अन्य विकल्प है जिसके माध्यम से छात्र अपनी नौकरी या अन्य काम के साथ अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन बीबीए मार्केटिंग मैनेजमेंट
ऑनलाइन बीबीए के बाद नौकरी के अवसर
भारत के विभिन्न ऑनलाइन विश्वविद्यालय है जो कोर्स के दौरान छात्रों को इंटर्नशिप उपलब्ध कराते है जिसे पूरी करने के बाद छात्रों को नौकरी मिलने में आसानी हो जाती है। इसके अलावा आप खुद से कोर्स पूरा करने के बाद विभिन्न क्षेत्रो में नौकरी की तलाश कर सकते है।
ऑनलाइन बीबीए कोर्स करने के उपरांत उम्मीदवार बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, अकाउंट मैनेजर, ब्रांड मैनेजर, जूनियर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आदि के रूप में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत कर सकते है।
डिस्टेंस बीबीए कोर्स
डिस्टेंस बीबीए कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतर विकल्प हो जो अपनी नौकरी या अन्य व्यवसाय के साथ बीबीए कोर्स करना चाहते है। ऑनलाइन बीबीए में उम्मीदवार को ऑनलाइन के माध्यम से क्लासेस लेनी होती है जबकि डिस्टेंस में साप्ताहिक क्लासेस या सेल्फ स्टडी के माध्यम से पढ़ाई कर सकते है। डिस्टेंस मोड में उम्मीदवार बीबीए कोर्स को 20,000 से 1,20,000 रुपये में पूरा कर सकते है।