BCA Course Details in Hindi : बीसीए, कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक ग्रेजुएशन डिग्री है, जिस तरह दिन व दिन आईटी सेक्टर बहुत तेजी से बढ़ रहा है उसी तरह कंप्यूटर प्रोफेशनल की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। आईटी सेक्टर में तेजी आने से कंप्यूटर प्रोफेशनल के लिए आईटी क्षैत्र में बहुत से अवसर मिल रहे है।
BCA Course Details in Hindi
बैचलर्स ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) कोर्स उन छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय है जो आईटी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है। उम्मीदवार 12वी गणित विषय के साथ पूरा करने के बाद बीसीए कोर्स में प्रवेश ले सकते है इस कोर्स की अवधि 3 साल है जिसमें 6 सेमेस्टर होते है। बीसीए कोर्स में डेटाबेस, नेटवर्किंग, डाटा स्ट्रक्चर, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और ऑपरेटिंग सिस्टम आदि विषय शामिल है।
यह कोर्स कंप्यूटर क्षैत्र में रुचि रखने वाले छात्रों को बहुत से अवसर प्रदान करता है और उन छात्रों को मौका देता है जो किसी कंपनी में एक प्रोग्रामर या सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम करना चाहता है।
बीसीए कोर्स लेवल | अंडरग्रेजुएट |
बीसीए का पूरा नाम | बैचलर्स ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन |
बीसीए कोर्स की अवधि | 3 वर्ष (6 सेमेस्टर) |
एडमिशन प्रक्रिया | मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर |
कोर्स के प्रकार | रेगुलर, डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड |
बीसीए कोर्स फीस | 30,000 से 50,000 हजार रुपये |
बीसीए में शामिल विषय | डाटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस मैनेजमेंट और प्रोग्रामिंग। |
वेतन | 2.5 – 8 लाख रूपये प्रति वर्ष |
बीसीए कोर्स क्यों करना चाहिए?
बीसीए कोर्स करने के बहुत से कारण है लेकिन एक सबसे बड़ा कारण है कि एक आईटी प्रोफेशनल टेक्नोलॉजी की मदद से दुनिया की बहुत सी समस्या को हल कर सकता है। अधिक छात्र बीसीए करना चाहते है इसके कुछ निम्न कारण है।
- बीसीए कोर्स आईटी के क्षेत्र में अवसर तलाशने के बहुत से रास्ते खोल देता है।
- बीसीए कोर्स, बीटेक (कंप्यूटर साइंस) के जैसा ही है। इसका एक फायदा यह है कि बीटेक चार बर्ष का है जबकि बीसीए को पूरा करने के लिए आपको सिर्फ तीन बर्ष देने होते है।
- आईटी क्षैत्र की ग्रोथ बहुत तेजी से बढ़ रही है, जिस कारण से कंप्यूटर प्रोफेशनल को इस क्षैत्र में हजारो अवसर है जहां वह अपना भविष्य बना सकते है।
- कुछ कॉलेज डाटा साइंस, डाटा एनालिस्ट और कंप्यूटर साइंस में बीसीए स्पेशलाइजेशन की सुविधा भी देते है।
- गार्टनर अनुमान के मुताबिक, भारत में आईटी सेक्टर पर 24% खर्चा बढ़ गया है।
- बीसीए करने के बाद उम्मीदवार उच्च शिक्षा के लिए एमसीए डिग्री कर सकता है जिससे वह अपने क्षैत्र में और अधिक निपुड़ हो जाएगा।
- बीसीए करने के बाद, एक बीसीए ग्रेजुएट शुरुआत में 3 से 5 लाख रूपये प्रति बर्ष की नौकरी आसानी से पा सकता है।
ये भी पढ़े : बीसीए के बाद क्या करें? : जानें सभी कोर्स और नौकरी के विकल्प
बीसीए कोर्स किसे करना चाहिए?
- वह उम्मीदवार जो आईटी क्षेत्र में रुचि रखता है या इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की इच्छा रखता है, उसके लिए बीसीए कोर्स सबसे अच्छा विकल्प है।
- वह छात्र जिन्होंने अपना 12वी पूरा कर लिया है और ग्रेजुएशन कंप्यूटर के क्षेत्र में करना चाहते है तो यह एक सही कोर्स हो सकता है।
- यदि कोई उम्मीदवार डाटा साइंटिस्ट, डाटा एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर आदि बनना चाहता है तो बीसीए कोर्स आपकी इसमें मदद कर सकता है।
- वह उम्मीदवार है जो आईटी के क्षेत्र में स्किल रखते है और अपनी स्किल को एक डिग्री देना चाहते है उसके लिए वह बीसीए की डिग्री कर सकते है जिसके बाद आप एक सर्टिफाइड डेवलपर के रूप में जाने जायेंगे।
बीसीए कोर्स के लिए योग्यता
बीसीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना अनिवार्य है जिसमें 12वी कक्षा में आपके पास गणित और अंग्रेजी एक अनिवार्य विषय के रूप में होने चाहिए।
बीसीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 17 बर्ष होनी चाहिए, इसके साथ ही कुछ कॉलेज अधिक आयु का मापदंड रखते है।
नोट :
- कुछ कॉलेज गणित और अंग्रेजी अनिवार्य विषयों के बिना भी एडमिशन दे देते है।
- अधिकतम कॉलेज ऊपरी आयु सीमा नहीं रखते है।
बीसीए कोर्स के प्रकार
भारत में बीसीए कोर्स तीन तरह से कराया जाता है, जिसमें रेगुलर बीसीए, डिस्टेंस बीसीए और ऑनलाइन बीसीए। जिनमें सबसे ज्यादा छात्र रेगुलर बीसीए कोर्स करते है क्योंकि अधिकतम कॉलेजो में रेगुलर कोर्स ही कराये जाते है।
रेगुलर बीसीए : रेगुलर बीसीए तीन साल का होता है, जिसमें आप 12वी के बाद एडमिशन ले सकते है। भारत में रेगुलर बीसीए कोर्स की औसत फीस 2 से 3 लाख रुपये प्रति बर्ष है। भारत के बहुत से कॉलेज रेगुलर बीसीए में एडमिशन देते है जिनमें कुछ कॉलेज आपको मेरिट के आधार पर एडमिशन देते है जबकि कुछ कॉलेज एडमिशन के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है।
डिस्टेंस बीसीए : रेगुलर बीसीए अलावा उम्मीदवार डिस्टेंस मोड में भी इस कोर्स को सकता है, डिस्टेंस मोड में अक्सर वह उम्मीदवार एडमिशन लेते है जो कोई काम करते है या अन्य किसी कारण से कॉलेज नहीं जा सकते है। डिस्टेंस बीसीए कोर्स की अवधि 3 से 6 बर्ष होती है। इसके लिए भी आपको 12वी पास होना अनिवार्य है। डिस्टेंस बीसीए कोर्स में उम्मीदवारों का एडमिशन मेरिट के आधार पर किया जाता है। जहां इसकी औसत फीस 6 – 20 हजार रुपये प्रति बर्ष है। डिस्टेंस बीसीए कोर्स के लिए आप इग्नू, टीएनओयू चेन्नई और स्कूल ऑफ़ डिस्टेंस एजुकेशन आदि के माध्यम से कर सकते है।
ऑनलाइन बीसीए : ऑनलाइन बीसीए कोर्स में उम्मीदवार की समस्त पढ़ाई ऑनलाइन मोड के माध्यम से करायी जाती है। भारत में कुछ कॉलेज है जो आपको ऑनलाइन बीसीए कोर्स की सुविधा देते है। अगर आप किसी भी बजह से बिना कॉलेज जाए, ऑनलाइन मोड में प्रोग्रामिंग स्किल सीखना चाहते है तो ऑनलाइन बीसीए कोर्स आपके लिए सही विकल्प है।
बीसीए एडमिशन 2023
- भारत में बीसीए कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर पूरी करायी जाती है।
- बीसीए कोर्स में एडमिशन के लिए मार्च – मई महीने में आवेदन शुरू किए जाते है, जबकि कुछ कॉलेज आवेदन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर देते है।
- वह उम्मीदवार जो बीसीए कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है उसके 12वी में न्युनतम 50% अंक होने चाहिए। क्योंकि प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए न्युनतम 50% अंक की मांग की जाती है।
- एसईटी और सीयूईटी प्रवेश परीक्षा जुलाई महीने में आयोजित की जाते है।
मेरिट आधारित एडमिशन
भारत के विभिन्न कॉलेजो में आप बीसीए कोर्स के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है, क्योंकि अधिकतम कॉलेजो में आपके 12वी के अंको के आधार पर मेरिट के द्वारा एडमिशन किया जाता है। इसलिए जितने ज्यादा अंक आपके 12वी कक्षा में होंगे, आपके कॉलेज में एडमिशन की चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे। इसके अलावा बहुत से ऐसे कॉलेज है जहां आपको कम अंक होने के बाबजूद भी एडमिशन मिल जाता है।
बीसीए कोर्स में आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे :
- कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिशन फॉर्म भरे या फिर कॉलेज जाकर भी एडमिशन फॉर्म भर सकते है।
- एडमिशन फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे और साथ में सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करे।
- आवेदन करने के बाद, कॉलेज के द्वारा आपका पर्सनल इंटरव्यू होगा, फिर आपका एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
प्रवेश परीक्षा आधारित एडमिशन
भारत के विभिन्न कॉलेजो में एडमिशन के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षा है जैसे – आईपीयू सीईटी, एसईटी, जीएसएटी, एसयूएटी और सीयूआईटी आदि।
इन कॉलेजो में एडमिशन लेने के लिए पहले आपको प्रवेश परीक्षा करनी है, फिर आपकी काउंसलिंग के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
एसईटी : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी अपने यहां एडमिशन के लिए एसईटी प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है, एसईटी प्रवेश परीक्षा आमतौर पर मई या जून के महीने करायी जाती है।
आईपीयू सीईटी : यह यूजी, पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एक यूनिवर्सिटी स्तर प्रवेश परीक्षा है। यह प्रवेश परीक्षा इंजीनियरिंग, डैंटिस्टम, मेडिसिन, मैनेजमेंट और लॉ में एडमिशन के लिए होती है।
एसयूएटी : शारदा यूनिवर्सिटी प्रति बर्ष एसयूएटी प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। यह प्रवेश परीक्षा बीसीए के साथ अन्य यूजी कोर्सेस के लिए कराई जाती है। इस प्रवेश परीक्षा के आवेदन प्रति बर्ष फरबरी महीने में शुरू किए जाते है।
बीयूएमएटी : यह एक नेशनल स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाती है।
जीएसएटी : यह प्रवेश परीक्षा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें में यूजी और पीजी कोर्सेस के एडमिशन शामिल है। इस प्रवेश परीक्षा के आवेदन प्रति बर्ष मार्च में शुरू किए जाते है।
एआईएमए यूजीएटी : यह एक अंडरग्रेजुएट एप्टीटीयूट टेस्ट है, जो कि ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाता है। एआईएमए यूजीएटी प्रेवश परीक्षा के लिए प्रति बर्ष फरबरी माहिने आवेदन शुरु किए जाते है।
बीसीए कोर्स फीस
बीसीए कोर्स की औसत फीस 30,000 से 50,000 प्रति बर्ष के बीच रहती है। किसी भी कॉलेज की फीस कई फैक्टर पर निर्भर करती है। जिस कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहे है उसकी फीस उसके इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम और उस कॉलेज की छवि आदि पर निर्भर करती है। इसके साथ ही सरकारी कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कम रहती है।
किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस निम्न बातो पर निर्भर करती है:
- कॉलेज या यूनिवर्सिटी किस तरह का है जैसे – सरकारी, प्राइवेट या ऐडेड
- कॉलेज या यूनिवर्सिटी कहां पर है।
- कॉलेज या यूनिवर्सिटी का स्टेटस और रेटिंग।
- छात्रों के लिए स्कॉलरशिप स्टेटस (यदि लागू हो)
बीसीए कोर्स में शामिल विषय
बीसीए कोर्स में कई विषय है, जिनमे कुछ विषय अनिवार्य है जबकि कुछ विषय वैकल्पिक है। यह विषय आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में गहरी समझ विकसित करने मदद करते है।
कुछ महत्वपूर्ण विषय जो बीसीए कोर्स में शामिल है:
- कंप्यूटर नेटवर्क
- डाटा स्ट्रक्टर
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- कैलकुलस
- डिजिटल कंप्यूटर फंडामेंटल्स
- एलजेब्रा
- स्टेटिस्टिक्स
- सी प्रोग्रामिंग
बीसीए कोर्स के बाद उच्च शिक्षा के अवसर
बीसीए कोर्स के बाद भारत के साथ – साथ विदेश में भी पढ़ने के अवसर है। कई विदेशी कॉलेज इस कोर्स को करने के बाद उच्च शिक्षा करने का अवसर देते है। यदि छात्र इच्छुक है तो वह विदेश से भी मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री क्र सकता है। भारत में भी कई उच्च शिक्षा के अवसर है जिनमे आप अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है।
कुछ कोर्स है जिन्हे आप बीसीए कोर्स के बाद कर सकते है :
बीसीए ग्रेजुएट के पास यह भी विकल्प है कि वह बीसीए कोर्स के बाद सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है :
- जावा सर्टिफिकेशन
- पाइथन सर्टिफिकेशन
- पीएचपी सर्टिफिकेशन
- सॉफ्टवेयर टेस्टिंग सर्टिफिकेशन
- डाटा साइंटिस्ट सर्टिफिकेशन
बीसीए ग्रेजुएट्स का वेतन
अगर किसी छात्र में अच्छी स्किल है तो वह आसानी से आईटी नौकरी पा सकता है। भारत में एक बीसीए ग्रेजुएट का औसत वेतन 3.7 लाख रुपये प्रति बर्ष रहता है। आपका वेतन आपके अनुभव, जगह और नौकरी प्रोफाइल के आधार पर भिन्न हो सकता है। इसलिए यदि कोई छात्र किसी क्षेत्र में अनुभव प्राप्त कर लेता है और अपनी स्किल को बढ़ा लेता है तो इस स्थिति में उसका वेतन इससे कही अधिक हो सकता है।
बीसीए ग्रेजुएट्स विभिन्न नौकरी प्रोफाइल में काम कर सकते है जिनमे शामिल है :
नौकरी प्रोफाइल | औसत वेतन | उच्चतम वेतन |
कंप्यूटर प्रोग्रामर | 4.86 लाख रुपये प्रति बर्ष | 9.82 लाख रुपये प्रति बर्ष |
सॉफ्टवेयर डेवलपर | 4.86 लाख रुपये प्रति बर्ष | 12.64 लाख रुपये प्रति बर्ष |
सिस्टम एनालिस्ट | 6.54 लाख रुपये प्रति बर्ष | 10.58 लाख रुपये प्रति बर्ष |
नेटवर्क इंजीनियर | 3.13 लाख रुपये प्रति बर्ष | 8.24 लाख रुपये प्रति बर्ष |
सिस्टम एडमिन | 4.02 लाख रुपये प्रति बर्ष | 8.40 लाख रुपये प्रति बर्ष |
सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट | 20.46 लाख रुपये प्रति बर्ष | 29.47 लाख रुपये प्रति बर्ष |
सॉफ्टवेयर टेस्टर | 3.7 लाख रुपये प्रति बर्ष | 9.89 लाख रुपये प्रति बर्ष |
बीसीए ग्रेजुएट के लिए अलग – अलग कंपनियों में औसत वेतन
कंपनी | औसत वेतन |
गूगल | 10.34 लाख रुपये प्रति बर्ष |
माइक्रोसॉफ्ट | 5.74 लाख रुपये प्रति बर्ष |
आईबीएम | 8.81 लाख रुपये प्रति बर्ष |
डेलॉइटे | 9.18 लाख रुपये प्रति बर्ष |
इनफ़ोसिस | 4.15 लाख रुपये प्रति बर्ष |
कॉग्निजेंट | 6.24 लाख रुपये प्रति बर्ष |
टीसीएस | 4.24 लाख रुपये प्रति बर्ष |
एचसीएल | 5.63 लाख रुपये प्रति बर्ष |
सबसे अधिक पूछे जाने वाले सबाल (FAQs)
प्रश्न : बीसीए कोर्स क्या है और इसका पूरा नाम क्या है?
उत्तर : बीसीए कोर्स का पूरा नाम बैचलर्स ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन है और यह तीन साल की ग्रेजुएशन डिग्री है जो आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से जुड़े विषयों के बारे में सिखाती है।
प्रश्न : एक शुरुआती बीसीए ग्रेजुएट्स का वेतन कितना होता है?
उत्तर : एक बीसीए ग्रेजुएट्स का औसत वेतन लगभग 1.5 – 3 लाख रुपये प्रति बर्ष रहता है।
प्रश्न : बीसीए कोर्स में कौन – कौन से टॉपिक / विषय होते है?
उत्तर : बीसीए कोर्स में मुख्य रूप से डेटाबेस, प्रोग्रामिंग, डाटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि विषय शामिल है।
प्रश्न : मैंने अपना 12वी आर्ट्स स्ट्रीम से किया है, क्या मैं बीसीए में एडमिशन ले सकता हुँ?
उत्तर : जी हाँ, आप किसी भी स्ट्रीम से है, बीसीए में एडमिशन ले सकते है। लेकिन कुछ कॉलेज सिर्फ साइंस स्ट्रीम के छात्रों को बीसीए में एडमिशन देते है।
प्रश्न : क्या मैं बीसीए कोर्स 10वी के बाद कर सकता हुँ?
उत्तर : नहीं, बीसीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपका 12वी पास होना अनिवार्य है।